
शार्प भारत डेस्क : हाल ही में एलन मस्क ने ट्वीटर की कमान संभाली है. वहीं उन्होंने कमान संभालते ही ट्वीटर के कई चीजों पर हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बुधवार की सुबह ट्वीट किया है कि “मैं सभी शिकायतकर्ताओं से यही कहना चाहूंगा कि आप शिकायत करते रहिए, लेकिन आपको ब्ल्यू टीक के 8 डॉलर यानी भारतीय मूल्य के हिसाब से 660 रुपये का चार्ज तो देना ही होगा.” गौरतलब है कि इस फैसले से ट्वीटर का इस्तमाल करने वाले यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. वहीं यूजर्स ने नाराजगी भी सोशल मीडिया पर जताई है और इसका विरोध किया है. कई यूजर्स तो ब्लू टिक छोड़ने की भी बात कर रहे है. इन सभी बातों से मस्क को कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने बुधवार की सुबह ही ट्वीट कर साफ कह दिया है कि ब्लू बैज के लिए पैसे तो आपको खर्च करने ही पड़ेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

ट्विटर पर ब्लू टिक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स-
दरअसल यह ब्लू की सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे. रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी. यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे. वहीं नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे. वहीं सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकेंगे.