
मुसाबनी : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके मुसाबनी के जादूगोड़ा यूसीआइएल कंपनी में विस्थापित और स्थानीय युवकों की बहाली को मांग को लेकर मंगलवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में तीन विधायक और पूर्व सांसद सुमन महतो के नेतृत्व में लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले यूसीआईएल के प्रबंधन को ज्ञापन सौपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि कम्पनी में बहाली स्थानीय युवकों और विस्थापित परिवार के सदस्यों की बहाली करे. लोगों ने विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि 6 दिसंबर को होने वाले ग्रेड 3 और ग्रेड 4 में स्थानीय को ही प्राथमिकता दी जाए अन्यथा ग्रामीण कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे. मांग पत्र सौंपने के पूर्व यूनियन के सदस्य और झामुमो नेताओं ने यूसीआईएल कंपनी के पास प्रदर्शन किया और 45 लोगों की प्रतिनिधि मंडल कंपनी के अंदर जा कर प्रबंधन के नाम ज्ञापन सौंपा.