spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

saraikela Silli- Rangamati road incident-सिल्ली- रांगामाटी मुख्य सड़क पर अनियंत्रित सब्जी लदा पिकअप वैन पलटा, चालक व खलासी घायल

राशिफल

चांडिल: चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली- रांगामाटी सड़क पर पिलीद जंगल क्षेत्र के खेड़वन के पास शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गई. वैन पलटने से चालक व उपचालक जख्मी हो गया. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से मिलन चौक में निजी क्लीनिक में चिकित्सा कराया गया. करेला लोड गाड़ी पलटते ही करेला रोड पर बिखर गया. वैन गाड़ी में करेला लेकर ले रांगामाटी की ओर से सिल्ली जा रहा था. वैन चालक का गाड़ी पर कोई नियंत्रण नहीं वह चुनचुड़ीया एवं मिलन चौक में दो मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों से टकराते-टकराते बचा था.(नीचे भी पढ़े)

स्थानीय लोगों ने वैन को रोकने की भी कोशिश की, मगर वैन चालक गाड़ी को भगाते रहा. बाद में जाकर वह अनियंत्रित अवस्था खेड़वन के पास पलट गया. सूचना पाकर ईचागढ़ थाना के एसआई अनिल कुमार मेहता दल बल के साथ पंहुचे एवं गाड़ी को साइड करवाया. ग्रामीण दिलीप कुमार दास ने कहा कि आए दिन अनियंत्रित एवं नशे के हालत में वाहन चालक वाहन चलाते है, जिससे अनियंत्रित वाहनों के चपेट में आने से मिलन चौक एवं आसपास के क्षेत्र में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!