Union Minister Nitin Gadkari to visit Jamshedpur- एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करने जमशेदपुर आयेंगे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, घाटशिला के फुलडुंगरी से झांटीझरना तक 24 किमी, भुइयांनिसान से बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण की भी मिली स्वीकृति, जानें और किन-किन सड़कों को मिली स्वीकृति

राशिफल

जमशेदपुर: शहर को जल्द ही दो महत्वपूर्ण सड़कों की सौगात देने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जमशेदपुर आने वाले हैं. इस आशय की जानकारी सांसद विद्युत महतो की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर उनसे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सडकों के निर्माण की मांग की एवं पूर्व में सौंपे गये विभिन्न ज्ञापनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.(नीचे भी पढ़े)

केंद्रीय मंत्री के साथ वार्ता के दौरान मंत्री के सचिव के सहायक अमोल बिराजदार ने श्री महतो को बताया कि उनकी मांग के अनुरूप पूर्वी सिंहभूम के दो महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है. श्री अमोल बिराजदार ने बताया कि सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआइएफ) से भूइयांसिनान से भूला होते हुए सुसनी मुख्य पथ प. बंगाल सीमा तक) पथ निर्माण एवं एनएच- 33 पर फूलडुंगरी घाटशिला से बुरूडीह डैम होते हुए झांटीझरना तक 24 किमी पथ निर्माण के लिए निविदा जारी करने का आदेश दे दिया गया है. साथ ही, इसके लिए स्वीकृत राशि राज्य सरकार को भेज दी गई है.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने इससे संबंधित पत्र की कॉपी भी श्री महतो को उपलब्ध कराई है.एलिवेटेड कारिडोर के संबंध में श्री गडकरी ने सांसद श्री महतो को बताया कि इसके निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब इसकी निविदा निकाली जाएगी. सांसद श्री महतो के आग्रह को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस परियोजना का शिलान्यास करने के लिए जमशेदपुर आएंगे. सांसद श्री महतो ने इसके अलावा भारत माला योजना के तहत दो अन्य सड़कों, एनएच 33 पारडीह से पटमदा होते हुए दुर्गापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एवं चाईबासा से हाता होते हुए मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा कोईमा, एनएच- 6 तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की मांग फिर से उठाई. इसके साथ सीआइआरएफ से तीन अन्य सड़कों के निर्माण के लिए मांग पत्र समर्पित किया. केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को समुचित दिशा- निर्देश दिये.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!