खबरUnique incident - एक कैब वाला अचानक बन गया अरबपति, बैंक वाले...
spot_img

Unique incident – एक कैब वाला अचानक बन गया अरबपति, बैंक वाले दौड़कर उसके पास पहुंचे, देखिए कैसे बदली अचानक से कैब ड्राइवर की किस्मत

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : भारत में एक अजीबों गरीब किस्सा सुनने को मिला, जिससे रातों रात कैब ड्राइवर माला माल हो गया. यानी उसे खाते में एक ही दिन में 9 हजार करोड़ रुपये आ गये. कैब ड्राइवर कुछ पल के सोचा कि उसके साथ कोई स्कैम तो नहीं हुआ, लेकिन जांच के बाद पता चला कि ये स्कैम नहीं बैंक वालों की गलती से उसके खाते में 9 हजार करोड़ रुपये आ गये है. दरअसल ये घटना चेन्नई के एक कैब ड्राइवर के साथ हुआ है, जो पलानी के नेक्करपट्‌टी का रहने वाला है. कैब ड्राइवर का नाम राजकुमार है. उसके खाते में तमिलनाडु मर्केटाइल बैंक ने गलती से 9 हजार करोड़ रुपये भेज दिये. जिसके बाद थूथुकुडी के टीएमबी अधिकारियों ने कैब ड्राइवर से संपर्क पर पैसे वापस ले लिये. कर्मियों ने कहा कि पैसे गलती से उनके खाते में चला गया है. (नीचे भी पढ़ें)

वेरिफिकेशन एसएमएस आते ही राजकुमार के होश उड़े – दरअसल मामला सुबह का था. राजकुमार के खाते में पैसे आया तो उसे वेरिफिकेशन एसएमएस आया, जिसे देखते ही उसके होश उड़ गये. कुछ बहुत देर तक वह सोचता रहा कि उसके साथ कोई स्कैम तो नहीं हुआ. उसके बाद उसने यह बात अपनी एक दोस्त को बतायी और उसे 21 हजार रुपये ट्रांसफर भी किया, जिसमें वह सफल रहा. वह कुछ ही पल से लिए तो सही एक ही दिन में करोड़ पति जरूर बन गया. उसके 30 मिनट बाद ही उसे तमिलनाडु मर्केटाइल बैंक से फोन आया. तब उसे पता चला कि बैंक द्वारा उसके खाते में गलती से पैसे डाल दिये गये है. तब उसे संपर्क कर अगले दिन पैसे वापस लिये गये.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!