unique story – पत्नी का बर्थडे भूले तो होगी पांच साल की सजा

राशिफल

जमशेदपुर : कुछ लोगों के लिए पत्नी का जन्मदिन उत्सव से कम नहीं होता, जिसे वे खास रूप से याद रखते हैं. लेकिन वहीं कई ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं,, जिनमें पत्नी का जन्मदिन भूल जाने के कारण दंपति में लड़ाइयां तक हो जाती हैं. कई युगल की तो महीनों बात नहीं होती या पत्नी के रूठ कर मायके चले जाने तक की खबरें आती रहती हैं. हालांकि भारत में पत्नी का जन्मदिन भूलना कोई बहुत गंभीर मामला नहीं माना जाता, किन्तु दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां पत्नी का जन्मदिन भूलने पर आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है. ऐसा ही एक देश है दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र का समोआ द्वीप जहां पत्नी का जन्मदिन भूलना अपराध है और इसके लिए आपको जेल की सजा भी हो सकती है. (नीचे भी पढ़ें)

समोआ द्वीप के कनूनों के अनुसार यदि कोई पत्नी का जन्मदिन भूल जाता है तो पहली बार उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है. लेकिन दूसरी बार यही गलती होने की स्थिति में व्यक्ति को जुर्माने या जेल की सजा तक सुनाई जा सकती है. वहां के नियमों के अनुसार अगर पत्नी इसकी शिकायत कर दे तो ऐसे व्यक्ति को पांच साल तक जेल की सजा हो सकती है. गनीमत है कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है, हालांकि यह अलग बात है कि कानून नहीं होने के बावजूद यहां कई लोगों को इस गुनाह की जो सजा झेलनी होती है, वह कई लोगों को समोआ के पतियों को मिलने वाली सजा से ज्यादा ही लगेगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!