बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जयप्रकाश भवन प्रांगण में शुक्रवार को यूनिसेफ के तत्वावधान में संभव कार्यक्रम के तहत अंतरपीढ़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में अभिभाव और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बच्चे और माता-पिता के बीच संवाद बेहद जरूरी है. कई ऐसी समस्याएं है जो सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास जैसे कारणों की वजह से बच्चे अपने माता पिता से साझा नहीं कर पाते हैं. जिससे उनमें कुंठित रहने की संभावना बढ़ती है. माता पिता को भी चाहिए कि वे बच्चों से इन बातों पर खुल कर संवाद करें. संभव जैसे कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में परिवारों के अंदर की दूरी को कम करने के लिए बेहतर प्रयास है. इस कार्यक्रम में विधायक ने कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हुई चिंगड़ा पंचायत की सारथी माण्डी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. विधायक ने बच्चों से कहा कि उन्हें सारथी माण्डी से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर निर्मल दूबे, सतीश भोल समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पशुपति महतो ने किया.