unlock-5.0-भारत सरकार ने जारी की अनलॉक 5.0 का नया गाइडलाइन, झारखंड सरकार गुरुवार को जारी करेगा अपना नया अनलॉक का गाइडलाइन, खुलेंगे नियमों के तहत सिनेमा हॉल, स्कूल व शिक्षण संस्थानें, जानें क्या है अनलॉक 5.0

राशिफल

नयी दिल्ली/रांची : भारत सरकार ने अपना अनलॉक 5.0 का नया गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसके तहत सारे सिनेमाहॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी गयी है. 50 फीसदी सीटों पर लोगों को बैठाने के साथ ही नये एसओपी के तहत इसको खोलने की इजाजत दी गयी है. इसके अलावा बिजनेस एक्जीबिशन स्थापित करने, स्वीमिंग पुल में सिर्फ खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने के लिए खोल दिया गया है. स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर यह आदेश जारी किया गया है कि राज्य सरकारें इसको लेकर 15 अक्तूबर के बाद अपना फैसला ले सकती है. स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को 15 अक्तूबर के बाद खोलने को लेकर राज्य सरकार सभी के साथ बातचीत कर सकती है, ऐसा केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग को बढ़ावा देने का भी आदेश दिया गया है. अगर कोई छात्र स्कूल नहीं जाकर ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता है तो उसको यह इजाजत दी जा सकती है, ऐसा सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. स्कूल जाना अगर कोई बच्चा जाना चाहता है तो वह अपने अभिभावक से रजामंदी का पत्र जमा करने के बाद स्कूल या अन्य शिक्षण संस्थान जा सकता है. छात्रों को स्कूल जाने के लिए किसी तरह का कोई दबाव स्कूल नहीं दे सकता है. इसके लिए हेल्थ, सेफ्टी को लेकर अलग से भारत सरकार एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर) जारी करेगी. उपरोक्त सारे नियमों के लिए भी अलग-अलग मंत्रालय द्वारा अपना एसओपी जारी किया जायेगा. स्कूलों को हर हाल ममें एसओपी का पालन करने को कहा गया है. उच्च शिक्षा के लिए भारत के गृह मंत्रालय अपना अध्ययन कर रिपोर्ट के आधार पर आदेश जारी कर सकता है. यह अनलॉक कई मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि दुर्गा पूजा जैसे त्योहार आने वाले है जबकि बिहार में भी चुनाव होने वाला है. सभी संस्थानों के लिए सौ से ज्यादा लोगों की गैदरिंग पर पाबंदी रहेगी, जो कंटेनमेंट जोन के बाहर होगा. 200 से ज्यादा लोग किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए और फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर अलग से गाइडलाइन जारी किया जायेगा. राज्य सरकारों को अपने स्तर पर किसी तरह का लॉकडाउन लगाने पर पाबंदी लगायी गयी है. एक राज्य से दूसरे राज्यों पर रोक नहीं रहेगी.

झारखंड सरकार गुरुवार को लेगा फैसला
केंद्र सरकार के अनलॉक 5 के गाइडलाइन के आधार पर झारखंड सरकार अब गुरुवार को फैसला लेगी. रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी केंद्र सरकार के सारे गाइडलाइन को पढ़ने के बाद एक बैठक होने के बाद राज्य में नया गाइडलाइन जारी कर दिया जायेगा. इसको लेकर अभी फैसला लिया जाना बाकि है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!