spot_img

Deoghar-देवघर के 10 स्थानों पर शहरी स्वास्थ्य व पोषण दिवस का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, दी गयी सलाह

राशिफल


देवघर: सिविल सर्जन देवघर डॉ सी के शाही के निदेश पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत देवघर शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओ की जांच एवं जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के सभी बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस(यूएचएनडी) का आयोजन किया गया. आज देवघर शहरी क्षेत्र में 10 स्थलों पर शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया. इन सत्रों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व चार जांच, टीकाकरण, आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोली का वितरण और शिशुओं का टीकाकरण किया जाता है. साथ ही परिवार कल्याण, व्यक्तिगत स्वच्छता,एनीमिया की रोकथाम के बारे में परामर्श किया जाता है. परिवार कल्याण सामग्री का वितरण किया जाता है.(नीचे भी पढ़े)

इसमें शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एवं शहरी सहिया के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं टीकाकरण के लिए बच्चों का ड्यू लिस्ट तैयार किया जाता है, और उन्हें दिए गए समय स्लॉट के आधार पर टीकाकरण के लिए बुलाया जाता है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सत्र का आयोजन किया जाता है. हनुमान टिकारी में एएनएम प्रिया कुमारी, एनसी गर्ल स्कूल में एएनएम प्रिया कुमारी, सुधा सुमन, जून पोखर में एएन एम बबिता कुमारी के सत्रों की पर्यवेक्षण जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी व लेखा सहायक आशीष झा द्वारा, शहरी बीटीटी शंकर दयाल द्वारा बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी ,बरमसिया एक, उर्दू मकतब स्कूल बैजनाथ बाईपास एवं कासिम अंसारी के द्वारा हाथी पहाड़, शीतल मल्लिक रोड,भोला पांडा पथ के सत्र का पर्यवेक्षण किया गया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!