देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यमुनोत्री एनएच-94 पर डामटा से दो किलोमीट आगे जानकीचट्टी के पास यात्रियों से भरी एक बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 15 लोगों के शव मिले हैं, जबकि घायल सात लोगों को अस्पताल भेजा गया है. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घटना के बाद उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चला रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख प्रकट किया और कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है.यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर यात्री बस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और बचाव कार्यों की जानकरी ली. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं.