वाहन जांच अभियान से सड़क व बाजार में पसरा सन्नाटा

राशिफल

  • ग्रामीण क्षेत्र में नहीं मिल रहा हेलमेट, खरीदने को लोग परेशान

चाकुलिया : चाकुलिया थाना के एसआइ सह थाना प्रभारी ललित खलको, अनिल सिंह के नेतृत्व में जवानों ने बाइक जांच अभियान चलाया गया. पदाधिकारीयों ने आने-जाने वाले हर बाइक की जांच की. इस क्रम में सभी का कागजात सही पाये जाने के पश्चात लोगों को छोड़ दिया गया. पुलिस ने कामारीगोड़ा पेट्रोल पम्प और बिरसा चौक पर बाइक जांच की, जहां एक बाइक पर तीन युवक को जाते पकड़ा गया. उनमें बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि हेलमेट था. इस पर एसआई ललित खलको ने युवक को डांट डपट कर हेलमेट पहनाकर हिदायत देते हुए छोड़ दिया. पुलिस की इस कार्यवाही की उपस्थित लोगों ने सराहना की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बाइक जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं ग्रामीण हेलमेट खरीदने के लिए दर दर भटक रहे हैं. जानकारी के अनुसार मोटर पार्ट्स की दुकानों में हेलमेट नही है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाईक जांच अभियान के सूचना मात्र से ही बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र से लोग बाजार नहीं आ रहे हैं, जिस कारण छोटे व्यापारी और दुकानदारों के व्यापार पर भी इसका असर देखा गया. बाइक जांच होने से चाकुलिया में हड़कम्प है. अधिकांश लोग घर से निकते ही नहीं, जिस कारण बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.n

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!