Valentine week kiss day : वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर को किस करके जताए प्यार, जानें बॉडी के किस अंग पर किस करने का क्या है मतलब

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है. जिससे 13 फरवरी तक सेलिब्रेट किया जाता है. इसके बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वही सोमवार को वैलेंटाइन का छठा दिन है. इस दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन एक-दूसरे को प्यार से किस करने से प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. आपसी प्यार, सम्मान बढ़ाने का काम करता है. किस का जीवन में बहुत महत्व है. यह एक ऐसा स्पर्श है, जिससे दुख कम हो सकते हैं. किसी उदास और परेशान व्यक्ति को प्यार से माथे पर किस करके उसे गले लगाया जाए, तो उसके ग़म कम हो सकते हैं. किस को प्यार बयां करने का एक बेहतर और आसान तरीका कहा गया है. किस के जरिए अपनी भावनाओं को आप अपने चाहने वाले तक बहुत ही प्यार से पहुंचा पाते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

किस डे का इतिहास-
ऐसा कहा जाता है कि 6वीं शताब्दी में फ्रांस में एक-दूसरे के साथ डांस करके अपने प्यार को व्यक्त किया करते थे और डांस खत्म होने पर किस करते थे. ऐसा भी कहा जाता है कि रूस में शादी के दौरान वचन लेते समय किस करने की शुरुआत हुई थी. वहीं, रोम में अभिवादन करने के समय एक-दूसरे को किस करने की परंपरा शुरू हुई थी. इस तरह से किस के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का यह सिलसिला धीरे-धीरे पूरी दुनिया में शुरू हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

जानें अलग अलग जगहों पर किस करने का क्या है मतलब-
गालों पर किस करना- अगर कोई व्यक्ति आपके गालों पर किस करता है तो यह उसके स्नेह भावना को प्रदर्शित करता है. इसके साथ ही यह कपल्स के बीच में आकर्षण का भी चिन्ह है.
कानों पर किस करना- कपल की बीच के कानों पर किस करना और करीबी को बयान करता है. लेकिन, इसका प्रभाव पूरी तरह से किस करने वाले पर निर्भर करता है.
होठों पर किस करना- कपल के बीच में प्यार के जुनून को प्रदर्शित करता है. यह दोनों के बीच की करीबी को भी बंया करता है.
कॉलरबोन पर किस करना- कपल्स के बीच की इंटीमेसी को प्रदर्शित करता है. यह कपल के बीच के प्रेम को बढ़ाता है.
हाथों पर किस करना- कपल के बीच अपने प्यार के इजहार का बेहतर तरीका है. यह दोनों के बीच के रिश्ते में विश्वास का भी प्रतीक है.
माथे पर किस करना- कपल के बीच में जुड़ाव और मजबूत रिश्ते का प्रतीक है. यह दोनों के बीच इमोशनल कनेक्शन को भी दर्शाता है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!