valentine week promise day – आज का दिन हैं कसमें और वादों का, अपने चाहने वाले को कीजिये प्रॉमिस की……

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है, इस दिन प्रेमी जोड़े हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं और अपने साथी की अहमियत को दर्शाते हैं तथा उसे यह बताते हैं कि वो उनकी लाइफ में कितना ज्यादा जरुरी है. प्रॉमिस का काफी बड़ा महत्व होता है. अगर कोई व्यक्ति आपसे कुछ प्रॉमिस करता है तो जब वह उस प्रॉमिस को तोड़ता है तो उसे आपकी याद आती है. अगर वो गलत कर रहा होता है तो भी वो आपको याद करके कुछ गलत नहीं करेगा. ऐसा माना जाता है कि प्रॉमिस करने से विश्वास और रिश्ता दोनों ही मजबूत होते हैं.ऐसे में हमें कभी भी किसी का प्रॉमिस नहीं तोड़ना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)

प्रॉमिस डे का महत्व – प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे से कुछ न कुछ वादा करते हैं. कहा जाता है कि प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप काफी मजबूत होता है. ऐसे में कपल्स इस दिन को काफ़ी ख़ास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. प्रोमिस डे पर कपल अपने रिश्तों को लेकर कई चीजों के बारे में प्रॉमिस करते हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!