जमशेदपुर : प्रेमियों के लिए प्यार को इजहार करने का दिन आखिर आ ही गया. यानी मंगलवार से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे है. इस दिन सभी प्रेमी अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल भेट करते है. इस दौरान बाजारों में जहां देखों वहीं रंग-बिरंगी गुलाब दिखाई देती है. कहा जाता है कि रोज डे का दिन प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन होता है. जो भी प्रेमी अपने प्यार का इजहार करना चाहते है उनके गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर देना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)
रोज डे पर गुलाब की कीमते बढ़ी-
वैलेंटाइन वीके के पहले ही बाजारों में तरह-तरह के गुलाब मिलने लगतज है. रोज डे पर गुलाब की फूलों की मांग के साथ-साथ इसकी कीमत भी बढ़ जाती है. जानते है आपके प्रेम के इजहार का आपकी जेब पर क्या असर होने वाला है. इस दौरान लोकल फूल विक्रेताओं के अनुसार इस दिन गुलाब के फूलों के दाम में 15 से 20 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिलती है. आम दिनों में जहां एक गुलाब 10 से 20 रुपए में बहुत आसानी से मिल जाता है, वहीं रोज डे के दिन इसकी कीमत 25 से 30 के बीच चली जाती है. कई फूल विक्रेता तो इस दिन के लिए खास तैयारी करते हैं और पहले से ही गुलाब की सप्लाई को लेकर सजग रहते है. गुलाब के फूलों का बुके 300 से 500 रुपए की रेंज की बीच मार्केट में उपलब्ध है. ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफॉर्म भी गुलाब की मांग बहुत तेज है. सिंगल पीस गुलाब की कीमत 60 से 90 रुपए के बीच है. वहीं विभिन्न प्रकार के बुके की कीमत तो 1000 रुपए से 4000 रुपए तक है. (नीचे भी पढ़ें)
क्यों मनाते है रोज डे-
वैलेंटाइन वीक का ये सिलसिला काफी समय पहले से चलता आ रहा है. कहा जाता है इस दिन मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बेहद प्रिय था, इसलिए इस दिन से ही उनके पति उनके लिए गुलाब का ताजा-ताजा फूल भिजवाया करते थे. वहीं यह भी कहा जाता है कि महारानी विक्टोरिया के समय में लोग अपनी फीलिंग्स को इजहार करने के लिए गुलाब का फूल एक दूसरे को दिया करते थे, तब से ही इस परंपरा की शुरूआत हो गयी. (नीचे भी पढ़ें)
गुलाब के रंग बताते है कितना गहरा है आपका प्यार
रोज डे पर अक्सर हम अपने पार्टनर को रोज देते है. वहीं बाजार में तरह-तरह के रंग बिरंगे गुलाब मिलते है. इस सभी गुलाबों की अलग-अलग पहचान होती है. अगर आपके प्रेमी से लाल रंग का गुलाब मिलता है तो आप समझ जाए कि यह रंग इमोशन्स का प्रतीक है. गुलाबी रंग के गुलाब का इस्तमाल हम धन्यवाद देने के लिए करते है. वहीं पीले रंग का गुलाब खुशी और अच्छी स्वास्थ्य का प्रतीक है. पीला गुलाब अच्छी दोस्ती का प्रतीक माना जाता है.