शार्प भारत डेस्क : इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है. फरवरी का ये महीना प्यार का महीना होता है. आज यानी शुक्रवार को वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन हैं. यानी आज टेडी डे हैं. इस दिन कपल अपने पार्टनर को प्यार की निशानी के रूप में टेडी गिफ्ट करते हैं.
इसलिए मनाया जाता है टेडी डे- ऐसा माना जाता है कि टेडी डे का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट के नाम पर है. एक बार वे भालू का शिकार करने गए थे, लेकिन उसकी मासूमियत देखकर उन्होंने उस पर गोली नहीं चलाई और उसके बाद उन्होंने जानवरों को न मारने का फैसला किया. उनके फैसले का सम्मान करने के लिए एक प्यारा सा टेडी / सॉफ्ट टॉय बनाया गया था. बताया जाता है कि 15 फरवरी 1903 को न्यूयॉर्क के कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम ने सबसे पहले आधिकारिक तौर पर टेडी बियर बनाया था.(नीचे भी पढ़ें)
जानें किस रंग का टेडी का क्या है मतलब-
लाल रंग का टेडी – लाल रंग का टेडी प्यार का प्रतिक होता है. इस रंग के टेडी प्रपोज करने के लिए रेड टेडी बियर गिफ्ट करते हैं.
पिंक टेडी – पिंक टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आप जिनसे प्यार करते हैं, उनके साथ डेट पर जाना चाहते हैं. अगर आपको किसी से डेट के लिए पूछना है तो उन्हें पिंक टेडी गिफ्ट करें.
नीले रंग – नीले रंग का टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आप अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. आपका प्यार अपने पार्टनर के लिए बहुत गहरा है तो अगर आपको सामने वाले को बताना है कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं तो उन्हें ब्लू टेडी गिफ्ट करें.
सफेद रंग – सफेद रंग का टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आप पहले से किसी और के साथ कमिटेड हैं और सामने वाले से सिर्फ दोस्ती ही रख सकते हैं.
ब्राउन टेडी – ब्राउन टेडी गिफ्ट करने का मतलब कि आपकी वजह से आपके पार्टनर का दिल टूटा है.
ऑरेंज टेडी – ऑरेंज कलर का मतलब होता है खुशी, सनशाइन, क्रिएटिविटी और पैशन. तो अगर आपका किसी को प्रपोज करने का प्लान है तो आप उन्हें ऑरेंज कलर का टेडी गिफ्ट करके उन्हें हिंट दे सकते हैं. वहीं सामने वाला भी आपकी हिंट से तैयार हो जाएगा कि आप उन्हें जल्द ही प्रपोज करने वाले हैं.