
जमशेदपुरः विहंगम योग युवा संत समाज द्वारा नेम ट्री कैंपेन के तहत सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज की 134 वीं जन्म जयंती मनायी गयी. इस दौरान पूरे विश्व में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरे विश्व में पौधारोपण, आनलाइन हवन यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया गया. नेम ट्री कैम्पेन के तहत निर्मलगोपाल गार्डेन में नीम व सागवान का पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया. गौरतबल है कि नेम ट्री कैंपेन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विहंगम योग के संत नामदेव जी द्वारा ग्रीन अर्थ प्रोजेक्ट के तहत चलाया जा रहा है. वहीं नेम ट्री द्वारा पौधारोपण में विहंगम योग युवा संत समाज के कोल्हान प्रमुख नीरज मिश्रा, महिला प्रमुख सुष्मिता पाण्डेय, कुसुम मिश्रा, चंचल कुमारी, पंकज, जय प्रकाश प्रसाद के साथ पांडेय ने योगदान दिया.