सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं : बीडीओ

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु और भातकुंडा पंचायत भवन में विकास महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ लेखराज नाग ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. श्री नाग ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं पारित कर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी कई योजनाएं पारित की है. महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, तो परिवार सशक्त होगा और समाज का विकास होगा. इस अ‍वसर पर सोनाहातु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम मांडी, पंचायत सचिव दावा हांसदा, भातकुंडा पंचायत की मुखिया रेणुका मुंडा, पंचायत सचिव भुवनेश्वर दास, रबिन मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!