
चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र के मधुपुर गांव स्थित पहाड़ पर साल जंगल में विगत दिनों कुछ ग्रामीणों द्वारा साल जंगल में आग लगा दिया गया, जिससे जंगल के पेड़-पौधे झुलस गये. बुधवार को मौलीबनी गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा जंगल में आकर दर्जनों साल पेड़ों की कटाई की गयी. जंगल में पेड़ कटने की सूचना पाकर मधुपुर वन सुरक्षा समिति के सदस्य हाथों में लाठी डंडा लेकर जंगल पहुंचे. वन सुरक्षा समिति सदस्यों को आते देख पेड़ काट रहे ग्रामीण वहां से भाग निकले. वन सुरक्षा समिति ने इसकी सूचना वन विभाग और वन प्रबंधन महासमिति की अध्यक्ष पद्मश्री जमुना टुडू को दी. सूचना पाकर जमुना टुडू जंगल पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. उन्होंने रेंजर से दूरभाष पर बातकर जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की. शाम में वनरक्षी जंगल पहुंचे और वन सुरक्षा समिति द्वारा जब्त किए गए रोलों को जब्त कर वन विभाग कार्यालय लाया गया.

वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी करे क्षेत्र का भ्रमण करें : जंगल में अंधाधुन्ध पेड़ों की कटाई और जंगल में आग लगने से हो रही प्राकृतिक क्षति पर वन प्रबंधन एवं संरक्षण महासमिति की अध्यक्ष जमुना टुडू ने कहा कि वन विभाग कर्मी अपना कार्य बेहतर ढंग से नहीं कर रहे हैं. कर्मी अपने क्षेत्र का भ्रमण समय-समय पर नहीं कर रहे हैं, जिसका लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं. वन कर्मी गांव की वन सुरक्षा समितियों के साथ मिलकर क्षेत्र का भ्रमण करें और लोगों को जंगल संरक्षण करने के प्रति जागरूक करें तभी क्षेत्रों में जंगल का संरक्षण हो पाएगा. गांव की वन सुरक्षा समिति निस्वार्थ जंगल की सुरक्षा के कार्य में जुटे हुए हैं. वन कर्मी उनका साथ दें तो समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ेगा और वे और भी बेहतर ढंग से जंगल संरक्षण करने की कार्य में जुटेंगें. मौके पर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न मुंडा, सचिव चंडी मुंडा, समित्र मुंडा, आरती मुंडा, अहिल्या मुंडा, उमेश मुंडा, मौसमी मुंडा, श्रीमंत मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.