बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कुमारडुबी पंचायत के फूलकुंडिया गांव पहुंचे विधायक समीर महंती, जहां पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया. विधायक ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. विधायक श्री महंती ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार विकास के प्रति कृत संकल्पित है. कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में गांव का विकास होगा और ग्रामीणों को उनका हक और अधिकार मिलेगा.
विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे संबंधित पदाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर झामुमो नेता आदित्य प्रधान, मुन्ना होता, शिव शंकर विशाल, गोपाल मंगल, मनोज साव, मिथुन कर, सुबल सिंह, शिव शंकर देहरी, राजकुमार देहरी, लालटु देहरी, दीपक सिंह, तारक सिंह, सुब्रतो सिंह, रामकृष्ण देहरी, गौरांग देहरी समेत अन्य उपस्थित थे.