अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के शिविर में 248 छात्राओ के दांत की जांच

राशिफल

जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन द्वारा  बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित सरदार माधो सिंह राजकीय बालिका उच्च विद्यालय नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.  इसमें स्कूल की 248 छात्राओं के दांत की जांच की गयी. 
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अवध डेन्टल कॉलेज के निदेशक केएनपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीरु सिंह उपस्थित थीं. आयोजन की अध्यक्षता वीरांगना की अंतर्राष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह तथा स्वागत भाषण क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डा एमएस सिंह मानस ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल सरिता कुमारी ने किया. आयोजन मे वीरांगना की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु सिंह के अलावा पदाधिकारी प्रभा सिंह, सीमा सिंह, रुबी सिंह,विभा सिंह, शोभा सिंह, ऋद्धि सिंह, सुषमा सिंह, प्रतिभा सिंह, रजनी सिंह, प्रमिला सिंह व अन्य उपस्थित थीं. अवध डेन्टल कालेज की ओर से  डॉ श्वेता गुप्ता, डॉ निखत परवीन, डॉ मोनिरा क्वाडेरी, डॉ वन्शिखा मैती एवं सनातन जी की टीम ने जांच मे योगदान किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!