spot_img

Saraikela-कपाली के पुडीसिल्ली के कुम्हार बस्ती में छह माह से जलसंकट गहराया, लोग परेशान,डेढ़ माह बाद भी नहीं लगा सोलर प्लेट

राशिफल


आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है.वहीं कपाली के पुडीसिल्ली स्थित कुम्हार बस्ती में पिछले छह महीने से पेयजल संकट गहराया हुआ है.पेयजल संकट के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बताया जा रहा है कि छह महीने पूर्व सोलर पंप चालित जलमीनार खराब हो गया था,काफी प्रयास के बाद पीएचडी विभाग के कर्मचारी करीब डेढ़ माह पहले सोलर प्लेट मरम्मत के लिए खोलकर ले गए हैं,लेकिन डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी अबतक सोलर प्लेट नही लग सका.जिस कारण भीषण गर्मी में करीब 60 घरों के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.लोगों को दूसरे घरों के जलस्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. पेयजल संकट के कारण ग्रामीणों को नहाने के लिए एक किलोमीटर दूर नदी जाना पड़ रहा है.विभागीय लापरवाही और जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण लोगों में रोष देखा जा रहा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!