
जमशेदपुर : झारखंड में गुलाब चक्रवात का असर बेअसर रहा. वहीं बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसने चक्रवात का रूप लिया है. इसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. इस दौरान जमशेदपुर सहित पूरे राज्य में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. बुधवार को राज्य के मध्य और दक्षिणी जिले के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची, खूटी, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ और गुमला में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही राज्य में वज्रपात व गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)
मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर (गुरुवार) को उत्तर पश्चिम जिला के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोगरदगा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं अन्य जिलों में मध्यम से हल्की बारिश रिकार्ड की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दो दिन (बुधवार और गुरुवार) को देखने मिलेगा. वहीं दो अक्टूबर के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है. इस दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.