
जमशेदपुरःशहर के मौसम में लगातार दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है. इसी के साथ बुधवार का पारा 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक यानी की 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ आज दोपहर के बाद से बादल छाएं रहे और लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती दबाव के कारण बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसी से साथ लगातार लोगों को दो दिन गर्मी से राहत मिलेगी. इसी के साथ आज का अधिकतम पारा 40 डिग्री तथा न्यूनतम पारा 26 डिग्री रहने की अनुमान लगाई है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की अनुमान लगाई है. शनिवार का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. रविवार का पारा 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की अनुमान लगाई गई है. सोमवार को तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. मंगलवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई है. बुधवार को चिलचिलाती धूप का कहर शुरू हो जाएगा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है.