जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत आसपास के इलाकों में शनिवार को धूप खिली है. इसके साथ ही आसमान में हल्के दर्जे के बादल छाए हुए हैं. धूप के कारण उमस व गर्मी भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन मॉनसून की स्थिति कमजोर पड़ती नजर आ रही है. इस कारण राज्य में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के उत्तरी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. गौरतलब है मॉनसून का टर्फ लाइन अजमेर, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश से होते हुए जमशेदपुर से गुजर रहा है. इस कारण अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना कम है. जमशेजपुर में बीते शुक्रवार को भी तेज धूप रही. धूप के कारण जमशेदपुर के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.