जमशेदपुरः जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में आज सुबह धूप के बाद अचानक आसमान में बादल छा गये और छिटपुट बारिश हुई. वहीं झारखंड में मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण डाल्टनगंज, गढ़वा, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा के इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. वहीं बीते रविवार को जमशेदपुर में 5 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया.