
जमशेदपुरः जमशेदपुर में सुबह से आसमान में बादल के बाद धूप खिली है. वहीं बीते 24 घंटो में झमाझम बारिश के बाद आज सुबह लोगों को ठंड महसूस हुई. वहीं सोमवार को झारखंड के उत्तर- पूर्वी, दक्षिणी व मध्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. साथ ही साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की आसंका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले तीन दिन तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. सोमवार व मंगलवार को को पलामू को छोड़ राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं बुधवार को दक्षिणी हिस्सों के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में गुरुवार के बाद मौसम साफ रहेगा. मॉनसून का टर्फ बिहार व आसपास के इलाकों में बना हुआ है, जिसके कारण मौसम में बदलाव हो सकता है. वहीं बीते रविवार को शहर में लगातार दो घंटे झमाझम बारिश हुई. इस दौरान जमशेदपुर में 105 एमएम बारिश दर्ज की गयी.