
चाईबासा : जन वितरण प्रणाली के तहत सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने से सम्बन्धित सरकारी घोषणा तथा इसको लेकर जिला के प्रत्येक गांव में विशेष ग्रामसभा का आयोजन का प्रशासनिक आदेश और सिर्फ चुनावी जुमला है। प सिंहभूम जिला में लगभग 45,000 राशन कार्ड का आवेदन पूर्व से ही लम्बित है, जिन्हें पिछले लगभग दो वर्ष पूर्व ऑनलाईन डाला गया था, राज्य सरकार ने उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया है और राशन का कोटा बढ़ाने के सम्बन्ध में कोई निर्णय भी नहीं लिया है। यह बात पश्चिमी सिंहभूम झामुमो के सचिव सोनाराम देवगम ने कही. उन्होंने कहा है कि अब फिर से सरकार द्वारा राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष ग्रामसभा के आयोजन का ड्रामा चालू कर दिया गया है। पिछले पांच वर्षों के दरम्यान रघुवर सरकार ने राज्य के आम लोगों, गरीब, किसान, स्थानीय युवा एवं महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है. अब सामने चुनाव देख आम जनता को फिर से झांसा देकर वोट बटोरने के लिए लोगों के बीच खैरात बांट रहे हैं तथा हर दिन नयी घोषणाएं और वादे कर रहे हैं। जो काम सरकार ने पांच वर्षों में भी नहीं किया वो काम एक महीने में ही करने का झांसा दे रहे हैं। परन्तु राज्य की जनता इस बार रघुवर सरकार और भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है। राज्य की जनता इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है कि भाजपा और रघुवर सरकार, झारखण्ड को अपना चारागाह समझते हैं, भाजपा और रघुवर सरकार की दृष्टि यहां के जल, जंगल, जमीन और अकूत खनिज सम्पदा पर है। वह विकास के नाम पर झारखण्ड के मूलवासियों को उजाड़ कर बाहरी आबादी और चन्द औद्योगिक घरानों को बसाने का मंशा रखता है। विकास के नाम पर रघुवर सरकार और भाजपा के द्वारा झारखण्ड के जल, जंगल, जमीन और खनिज सम्पदा की लूट का रोडमैप बनाया जा रहा है। इसी योजना को जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। राज्य की जनता ने इस बार हर हाल में हेमंत सरकार बनाने का संकल्प कर लिया है।