west-singhbhum-चाईबासा में पेयजलापूर्ति योजना के लिए रखे गए लौहे के डीआई पाइप को ट्रक पर लाद भागने के फिराक में एक पकड़ाया, सात फरार

राशिफल

चाईबासा: चाईबासा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत आयता गांव में पेयजलापूर्ति योजना के लिए रखे गए लौहे के डीआई पाइप को ट्रक में लाद कर भागने के मामले में पुलिस ने मुर्शिदाबाद के रहने वाले चोर असरफुल इस्लाम को ग्रामीणों ने पकड़ा. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है जबकि ट्रक पर लदे डीआईपाइप का बरामद किया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आयता गांव में जलापूर्ति योजना के तहत सरकारी कार्य के लिए लौहे के डीआई पाइप को ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 57 ए- 0745 पर सात आठ लोगों द्वारा लोड किया जा रहा है.

लोड करते समय ग्रामीणों की नजर पड़ी और ग्रामीणों ने सभी युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान सात युवक भागने में सफल रहे जबकि एक युवक पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना में लाने के बाद युवक से पुछताछ की गयी. उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रनीतल्ला का रहनेवाला है. फरार युवकों के बारे में उसने कुछ नही बताया. उसने बताया कि वे लोग कहां के रहने वाले है मुझे पत्ता नहीं. उन्हें सिर्फ पाइप लोड करने के लिए कहा गया था. पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!