खबरWest-singhbhum- पुलिस को उड़ाने की साजिश नाकाम, नक्सलियों नें सोनुवा में पक्की...
spot_img

West-singhbhum- पुलिस को उड़ाने की साजिश नाकाम, नक्सलियों नें सोनुवा में पक्की सड़क किनारे लगाया था 14-14 केजी का सिलेंडर बम

राशिफल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सोनुवा थाना के अंतर्गत दीघीलोटा में सड़क किनारे नक्सलियों द्वारा पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत सिलेंडर बम लगाया गया था. चाईबासा पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा बम बिछाये गए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 14-14 केजी का सिलेंडर बम बरामद किया गया और बम को नष्ट करने के साथ ही नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा को गुप्त सूचना मिली हुई थी कि चक्रधरपुर एवं सोनुवा मार्ग के बीच मुख्य पक्की सड़क पर लोटा पहाड़ के आसपास में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों द्वारा पुलिस को क्षत्ति पहुंचाने के नीयत से आईईडी लगाया गया है, जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) उमेश कुमार साह एवं सीआरपीएफफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी नायक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर झारखण्ड जगुआर (एसटीएफ) एवं जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया.

चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन तथा झारखण्ड जगुआर के बीडीडीएस टीम के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन के दौरान चक्रधरपुर एवं सोनुवा रोड के बीच मुख्य पक्की सड़क पर लोटापहाड़ के आसपास सर्च के दौरान 14-14 केजी का सीरीज में लगाया हुआ दो डोमेस्टिक गैस सिलेंडर बम आईईडी बरामद किया गया. उक्त सिलेंडर बम भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य लगाया गया था. झारखण्ड जगुआर के बीडीडीएस की मदद से सिलेंडर आईडी बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया और आगे भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में सोनुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!