रामगोपाल जेना / चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में कोल्हन यूनिवर्सिटी के समीप पेट्रोल पंप के पास बिजली का पोल में मोटरसाइकिल टकराने से दो छात्र की मौत हो गयी है. मृतक दोनों छात्र टाटा कॉलेज में इंटर कि पढ़ाई करते थे. घटना का संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 9 बजे चक्रधरपुर थाना अंतर्गत इचाकुटी गांव निवासी कुलजीत जोंकों और टोटों थाना अंतर्गत बामिया बासा गांव निवासी लखन बारी चाईबासा में रहकर पढ़ाई करते थे. सोमवार रात लगभग 9 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तामबो से बामियाबासा जा रहे थे. इसी दौरान टाटा कॉलेज के पास एक बिजली के पोल से टक्कर हो गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में दोनों को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रात्रि में मौत हो गए. घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार को चाईबासा में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर इस घटना से दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं.