spot_img

West singhbhum accident – चक्रधरपुर में सड़क दुर्घटना में दो जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद चाईबासा रेफर

राशिफल

रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के समीप एक बाइक सवार दो युवक
चार पहिए वाहन की चपेट में आ गए और घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

घायल युवकों में एक का नाम गुलाब टोप्पो और दूसरे का नाम राजा टोप्पो है. दोनों ताहाका गांव के रहने वाले है. घटना की खबर पाकर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश जेना इटोर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना. इधर चक्रधरपुर थाना के एसआई लक्ष्मण तिवारी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे हुए थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!