चाईबासा/रामगोपाल जेना : पश्चिम सिंहभूम के सभी केंद्रीय,जिला,प्रखंड स्तरीय के पदाधिकारी के साथ केंद्रीय महाधिवेशन 29,30 सितंबर और 1 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित आजसू पार्टी के महाधिवेशन की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई. मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम के पांच विधानसभा मझगांव,मनोहरपुर,जगरनाथपुर चक्रधरपुर,चाईबासा और 18 प्रखंड और 217 पंचायत के 1672 गांव महाधिवेशन में पहली बार महाधिवेशन की भागीदार बन रही हैं. इस महाअधिवेशन में देश विदेश से भी लोग ऑनलाइन जुडेंगे. इस महाधिवेशन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से पहली बार तकनीकी और गैर तकनीकी संस्थानों को भी बुलाया गया है. शिक्षक, छात्र या महाधिवेशन एक मंच है, जहां हम सोचते हैं. अलग-अलग विचार आम विचार को हम एक राज्य की प्रगति के लिए हम लोग यही आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन हम आपको मंच देते हैं, क्या कमी है उस बात को रखें ताकि हम अपनी कमियों को सुधार सके. जिससे लोग अपनी असहमति को सहमति में बदल सके. हमारा यह महाधिवेशन 2024 से पहले हो रहा है और कई एक मायने में महत्वपूर्ण है. खासकर पश्चिमी सिंहभूम जिले ने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभाई हैं और आजसू को प्लेटफार्म माना जाता है. (नीचे भी पढ़ें)
हमारे लोगों ने राज्य के लिए काफी लाठियां खाई हैं. संगठन कर्मी जो दुनिया में नहीं है, लेकिन उनका सपना उनका परिकल्पना साकार हो पाया नहीं हो पाया इसका भी मूल्यांकन करेंगे. हम लोग उन तमाम आंदोलनकारी को भी सम्मानित करेंगे. झारखंड में स्थाई और बेहतर सरकार कैसे बने यह सुनिश्चित करना चाहिए. झारखंड में जो सरकार बन रही है ठीक से चल नहीं रही है. जैसे वर्तमान सरकार काम से ज्यादा कमाई पर ध्यान दी है. सरकार ईडी के डर से इधर-उधर भाग रही है. सीएम एक सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति है, जिसको फेस करना चाहिए वह अगर भाग रहा है. जिसको नियम कानून लॉ ऑर्डर को पालन करवाना हैं, वही अगर इस दायरे से बाहर भागेगा तो आम आदमी क्या सोचेंगे. जब वे ही नहीं कर रहे है तो हम भी नही करेंगे, ऐसा वातावरण बनेगा. मौके पर केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ,शंकर महतो,केंद्रीय संस्थापक सदस्य दामू बांद्रा,मझगांव विधानसभा प्रभारी नंदलाल बिरुआ,जगरनाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सिंह सुरीन,मनोहरपुर विधानसभा प्रभारी बिरसा मुंडा,कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत गिरी,संतोष महतो,जिला प्रवक्ता मनोज सिंह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम महतो,केंद्रीय सदस्य डॉ.अनंत कुमार महतो,अजय महतो,गोपीनाथ गोप,सनातन प्रधान,तुरी कोड़ा,सन्नी लोहार,वीर करवा,समीर शेख,जीतू रेड्डी,दिनेश महतो,अमोल विश्वकर्मा,राजू प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.