चक्रधरपुर/रामगोपाल जेना : चक्रधरपुर के शांति नगर फुटबॉल मैदान में गुरुवार को पदमपुर पंचायत प्रखंड अध्यक्ष पूरी कोड़ा की अध्यक्षता में आजसू पार्टी की बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष चक्रधरपुर विधानसभा प्रभारी रामलाल मुंडा उपस्थित थे. रामलाल मुंडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी का केंद्रीय महाअधिवेशन आगामी 29-30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को तय है. (नीचे भी पढ़ें)
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव से 1 अक्टूबर को रांची के महाअधिवेशन में शामिल होना है. पार्टी के संगठन को मजबूत करना है, इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता को संगठित रहना होगा. राज्य सरकार लूट खसोट में व्यापक रूप से शामिल है. आज भी चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थय की गंभीर समस्या हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष तूरी कोड़ा,अभिमन्यु महतो,सूरज प्रधान, सतीश महतो, जसवंत महतो और काफी संख्या में आजसू पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.