रामगोपाल जेना/चाईबासा: गुरुवार को चाईबासा में आजसू पार्टी की सामाजिक न्याय मार्च जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा के नेतृत्व में निकाला गया. इससे पूर्व शहीद चौक पर श्रद्धाजंलि दी गयी. इसके बाद न्याय मार्च विभिन्न मार्ग से होते हुए पुराना डीसी ऑफिस पहुंचा, जहां पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद डीसी को मांग पत्र सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड की जनभावना और बड़ी आबादी के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों में न्याय मार्च निकाला गया. इस यात्रा के जरिए पार्टी राज्य सरकार को सचेत भी करती है कि उलझनें पैदा करने की बजाय लोकहित में शीघ्र निर्णायक कदम उठाये. आजसू पार्टी राज्य में अविलंब खतियान आधारित नियोजन नीति बनाकर रिक्त सभी सरकारी पदों को भरने की मांग पर जोर देती है. साथ हीरोजगार सृजन के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिससे बेरोजगारों में व्याप्त निराशा और हताशा दूर हो सके. इन मामलों मेंसरकार का रवैया बेहद निराशजनक रहा है.(नीचे भी पढ़े)
झारखंड में जातीय जनगणना जरूरी है. पिछड़ा आरक्षण तय करने के लिए भी यह मजबूत आधार है. झारखंड में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित मांग जातीय आबादी के दावे के साथ सालों से उठती रही हैं. इनके अलावा हर आदमी की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का आंकलन जनगणना में होता है. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने इस बाबत सीएम हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया था. अलग-अलग मंचों से भी वे इसकी जरूरत की वकालत करते रहे हैं. लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. आरक्षण के सवाल पर झारखंड में पिछड़ा वर्ग के साथ धोखा और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आजसू पार्टी पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और सरना धर्म कोड लागूकरने की मांग पर जोर देती रही है. झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण प्रदेश है. लेकिन बड़े पैमाने पर संसाधनों की लूट से इस राज्य का विकास अवरूद्ध हो रहा है और अराजकता का वातावरण है. (नीचे भी पढ़े)
राज्य की छवि लगातार खराब हो रही है. शासन-प्रशासन इस मामले में ईमानदार और पारदर्शी कदम उठाए.मौके पर दामु बानरा,केंद्रीय सदस्य अजय महतो ,कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत गिरी, रिको सांडिल, मनोज सिंह,दिनेश महतो,सनातन प्रधान, सूरज प्रधान, तुरी कोड़ा, सुधांशु प्रमाणिक ,जगदीश प्रधान, चंद्रदीप प्रधान ,परशुराम प्रधान, नीतीश कुमार ,बलराम प्रधान मौजूद थे.