चाईबासा:आजसू के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता से मेसर्स प्रशांत सिंह चाईबासा के द्वारा कराई जा रही कार्य का पूर्ण विवरण एवं उनके द्वारा कौन-कौन से कार्य में एकरारनामा के द्वारा कराई जा रही कार्य की जानकारी मांगी है. आजसू जिलाध्यक्ष ने मेसर्स प्रशांत सिंह के द्वारा केरा जलापूर्ति योजना में कार्य कराई जा रही है. एकरारनामा की तिथि, कार्य पूर्ण करने की तिथि एवं अभी तक संवेदक को कितनी राशि का भुगतान की गई है. सभी एकरारनामा को एसडी मनी जमा की गई बैंक गारंटी की छाया प्रति, संवेदक द्वारा किन-किन योजना में कार्य कराया जा रहा है.(नीचे भी पढ़े)
जिस-जिस कलस्टर में एकरारनामा कराया गया है. उसमें किस एकरारनामा के अंतर्गत कितनी राशि कार्यालय द्वारा भुगतान किया गया है. इसकी जानकारी सीडी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए. वहीं जिलाध्यक्ष ने गलेक्सी इंटरप्राइजेज द्वारा मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा में डीएमएफटी मद से विलेज मल्टी योजना के तहत किए गए कार्यों की मापी पुस्तिका, योजना में कितनी राशि का निकासी की जानकारी देते. जलजीवन मिशन अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत में किस संवेदक को कार्य आवंटित किया गया है. संवेदक को कितनी राशि का भुगतान हुआ है.(नीचे भी पढ़े)
संवेदक द्वारा किए जा रहे कार्य में 1(ए) एवं 1(बी) में जो फोडेशन का कार्य कराकर उसमें पिलर का ढ़लाई कराया जा रहा है. जबकि एकरारनामा में आठ फीट फोडेशन ढलाई का कार्य करना है. विभाग द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. पुरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए.