खबरWest Singhbhum : जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट एन्वायरमेंट प्लान का ड्राफ्ट स्वीकृत, दीर्घकालिक...
spot_img

West Singhbhum : जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट एन्वायरमेंट प्लान का ड्राफ्ट स्वीकृत, दीर्घकालिक रूपरेखा समेत अल्पकालिक उपायों को भी किया गया है शामिल

राशिफल

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी दी कि आज जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान का ड्राफ्ट स्वीकृत किया गया है। डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट कमेटी के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के उपरांत डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान तैयार किया गया है। जिले में किसी भी तरह का प्रदूषण यदि फैलता है, अथवा फैल रहा है या भविष्य में भी फैलने की संभावना है उन सभी को किस प्रकार से नियंत्रित करना है और पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है इसी उद्देश्य के साथ पूरा एनवायरनमेंट प्लान बना है। इसमें कई सारे सेक्टर हैं विशेषकर शहरी क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, भूमिगत जल से लेकर घरों में प्रयोग में लाया जाने वाला सीवरेज जल तक सभी प्रकार के जल का प्रदूषण और जल की गुणवत्ता के बारे में भी उल्लेख है। खनन क्षेत्र में भी विभाग के मानकों का अनुपालन कराने का उल्लेख है। ध्वनि प्रदूषण के बारे में भी चर्चा की गई है। सभी प्रकार के प्रदूषणों को किस प्रकार से नियंत्रित करना है इस संदर्भ में एक दीर्घकालिक रूपरेखा तैयार की गई है साथ ही अल्पकालिक उपायों पर भी तैयारी की गई है।

उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि प्रदूषण पर लगातार मॉनिटरिंग रखनी है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कोई संयंत्र नहीं है जिसका प्रबंधन करने के लिए चाईबासा और चक्रधरपुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की आवश्यकता है, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का भी उल्लेख डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान में किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर बायोडिग्रेडेबल वेस्ट अधिक होता है अतः ऐसे क्षेत्रों में वर्मी कंपोस्ट के बारे में व्यवस्था करने का उल्लेख है। रोरो माइंस जैसे प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष उल्लेख है और डंप हो गए साइट को किस तरह से भराव किया जाना है इस पर भी प्रकाश डाला गया है।

एनजीटी के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट कमेटी का गठन

उपायुक्त ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट कमेटी माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के आलोक में बनाई गई है और लगातार हर महीने इस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है। पर्यावरण संदर्भ के विषय में लगातार चर्चा समिति के द्वारा की जाती रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर एक ड्राफ्ट प्लान तैयार कर लिया गया है इसको राज्य सरकार के स्तर पर भेजा जाएगा जिसके बाद माननीय एनजीटी को भी संसूचित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रदूषण के बारे में शायद पूर्व में हम इतना ध्यान नहीं दे रहे थे वर्तमान में सरकार और प्रशासन का मुख्य विषय बन गया है जिसकी प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती रहेगी। उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस समिति के सचिव डीएफओ सारंडा हैं और इसके पदेन चेयरमैन उपायुक्त होते हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से लेकर कॉलेज के प्रोफेसर तक कई सारे विशेषज्ञ भी उसके भाग हैं। अगली बैठक में थोड़ा विस्तृत स्तर पर विचार विमर्श किया जाएगा जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, महिला एसएचजी के प्रतिनिधि को शामिल करते हुए प्रदूषण को कम करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही एसीसी, सेल जैसी कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की जा सकती है जिससे वेस्ट कलेक्शन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अथवा ऐसा कोई उपाय जिससे कि वे ऊर्जा बना सकते हैं और अपनी कंपनी के लिए कुछ लाभकारी उपागम तैयार कर सकते हैं जिससे कि वेस्ट मैनेजमेंट से कंपनी को लाभ होने के साथ-साथ वेस्ट उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को भी आमदनी का कोई जरिया प्राप्त हो जाएगा।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading