west-singhbhum-सावधान रहे,कोर्ट रोड में घूम रहे ठगी करने वाले, ग्रामीणों को किया जा रहा गुमराह

राशिफल

चाईबासा: कोर्ट रोड चाईबासा विगत कुछ दिनों से बाहरी कथित दलालों एवं एजेंट्स के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. कोर्ट रोड के आस- पास एवं घंटाघर के समीप शहर के कुछ असामाजिक तत्व एवं ठगबाज आसपास के स्थानों में बैठकर ग्रामीण को एफिडेविट, लाईसेंस, ट्रांसफर, सर्टिफाइड कॉपी, रिनिवल कागज निकलवाने ,रजिस्टार ऑफिस में कार्यों के संपादन करवाने के नाम पर रुपए लेकर चंपत हो जाते हैं. उसमें से कुछ दलाल अपने आप को कचहरी का आदमी बताने में भी गुरेज नहीं करते. विगत एक वर्ष पूर्व ऐसे कुछ कथित दलालों पर नकेल कसी गई थी पर अब एक बार फिर स्थिति भयावह हो गयी हैं. आए दिन कई ग्रामीण इनके चंगुल में फंस जाते है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!