खबरwest-singhbhum-पश्चिम सिंहभूम जिले में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, नहीं चली...
spot_img

west-singhbhum-पश्चिम सिंहभूम जिले में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, नहीं चली बसे, दुकाने रहीं बंद, सड़के रही सुनसान, करोड़ो का कारोबार प्रभावित

राशिफल

संतोष वर्मा

चाईबासा : केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान बिरोधी बिल के बिरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम भारत बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न राजनितिक दलों के राज्यनेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरें. वहीं राष्टीय व्यापी भारत बंद को लेकर मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर अनुमंडल चाईबासा, जगन्नाथपुर व चक्रधरपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोल पंप व दुकाने तथा लंबी दुरी की बसों का परिचालन पुरी तरह ठप्प रहा, जिससे जिले में करोड़ो रूपये की होने बाली कारोबार प्रभावित रही. हालांकि, जिला मुख्यालय में बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं नें गांधीगिरी स्टाईल में गुलाब फुल भेंट करते हुए शांति पूर्ण बंद रखने का अपील भी की. शहरी क्षेत्र में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बंद का व्यापक असर दिखा. इधर 8 दिसंबर के किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के समर्थन में पश्चिमी सिंहभूम युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई के नेतृत्व शांतिपूर्ण एवं गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल देकर दुकानदारों से बंद की अपील देश के अन्नदाताओं के समर्थन में की गई.

मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव पूर्ण चंद्र कायम, सदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप सनी देवगम, सदर प्रखंड अध्यक्ष नारंगा देवगम, जोर्ज माइकल बालमुचू,पवन केसरी, सागर हेम्ब्रोम, रमन सोय, संदीपचन्द्र देवगम, मन्नू तांती आदि उपस्थित थे. वहीं जगन्नाथपुर, जैंतगढ़, कुमारडुंगी, मंझारी, मझगांव, नोवामुण्डी, बड़ाजामदा, हाटगम्हरिया, मनोहरपुर आदी क्षेत्रों में दुकाने बंद रही. शांतिपूर्ण रूप से सुबह से ही दुकाने बंद कराते नजर आये. सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को आहूत भारत बंद का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. इसके अलावा सारे विपक्षी दल भी इस देशव्यापी बंद का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. भाजपा सरकार द्वारा लाए गए इस कानून से किसानों का भला होनेवाला नहीं है. यह किसान विरोधी कानून है. इस कानून पूंजीपतियों को ही लाभ होगा. देश को सिर्फ नुकसान होगा इसलिए सारे दलों का समर्थन इस बंद को मिल रहा है. किसान आंदोलित है इसलिए केन्द्र सरकार को यह कृषि कानून वापस लेना चाहिए. मधु कोड़ा ने बंद को ऐतिहासिक बताया.

कांग्रेसियों ने निकाली मोटर साईकिल रैली

भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठन द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन कांग्रेस द्वारा किया गया बंद के दौरान कांग्रेसियों ने शहर सहित आसपास के क्षेत्र में मोटर साइकिल रैली करते हुए व्यवसाय वर्ग, दुकानदार व प्रतिष्ठान से बंद को समर्थन करने का विनम्र आग्रह किया गया. मोटर साइकिल रैली में रंजन बोयपाई, अनिता सुम्बरुई, त्रिशानु राय, मुकेश कुमार, पूनम हेम्ब्रम, चंद्रशेखर दास, मो सलीम, ईस्माईल सिंह दास, दिकु सावैयां, बबलू कुमार रजक, राकेश सिंह, अविनाश कोड़ा, सुगना सामड , जानवी जारिका , अशरफुल होदा , नीति गोडसोरा , विश्वनाथ तामसोय , नंद गोपाल दास , पूर्ण चन्द्र कायम , रवि कच्छप , साजिद राजा , सनातन सावैयां , नारायण निषाद , राजू कारवा , जॉनसन बोयपाई , जगदीश सुंडी , रूप सिंह बारी , सिंगराय गोप , सुरज सुंडी , सुशील कुमार दास , सिद्धेश्वर कालुण्डिया आदि शामिल थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading