रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर: भाजपा का झारखंड सचिवालय घेराव के लिए पूर्व मंत्री बड़कुंवर के नेतृत्व में रांची जा रहे भाजपाइयों को बंदगांव पुलिस ने रोका. जिसके बाद पूर्व मंत्री समेत सभी भाजपाई धरने में बैठ गए. इसके बाद काफिला आगे की ओर बढ़ा. और रांची के लिए रवाना हुए.पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराईं ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी.(नीचे भी पढ़े)
राज्य सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. आज विकास के नाम पर सिर्फ सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है. इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रताप कटिहार, जयकिशन बिरुली, रामानुज शर्मा, दुनिया कुमार समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.