खबरWest singhbhum bjp sankalp yatra : चाईबासा संकल्प सभा में बाबूलाल मरांडी...
spot_img

West singhbhum bjp sankalp yatra : चाईबासा संकल्प सभा में बाबूलाल मरांडी ने लोगों से की मोदी को पुनः पीएम बनाने की अपील, कहा – 2024 में भाजपा की सरकार बनी तो निकलेगी बंपर बहाली

राशिफल

रामगोपाल जेना/मंझगांव : संकल्प यात्रा के पांचवें चरण के तहत चाइबासा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला एवं वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभा की भीड़ और उपस्थित लोगों का उत्साह बतलाता है कि 2024 में भाजपा एक बार फिर भारी बहुमत से जीत कर आने वाली है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गांव, ग़रीब, किसान मज़दूर, युवा और महिलाओं के प्रति सरकार को समर्पित कर दिय है. प्रधानमंत्री मोदी ग़रीब घर से आते हैं, इसलिए वे ग़रीबों की चिंता करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही बहनों के लिए इज्जत घर, शौचालय का निर्माण कराया, गैस कनेक्शन दिये और अब महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में आरक्षण का प्रावधान लाकर बड़ा तोहफ़ा दिया है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि इस बिल के तहत 33% बहनों को इसका लाभ मिलेगा. इससे पहले रक्षा बंधन में बहनों को गैस पर सब्सिडी का बड़ा तोहफ़ा दिया था. इस योजना के तहत 75 लाख नयी बहनों को भी जोड़ा जाना है, जबकि कांग्रेस काल में पैरवी वालों को गैस कनेक्शन मिलता था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा पूजा के दौरान कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉंच की. इसके तहत 13 हज़ार करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया गया है. ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने नाई, बढई, लोहार, मोची की चिंता की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ग़रीबों के लिए अनाज भेजते हैं किंतु हेमंत सोरेन अनाज की कालाबाज़ारी करवा रहे हैं. भारत सरकार द्वारा भेजे जा रहे पैसे की कमीशनखोरी हो रही है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण ज़रूर किया, किंतु बड़े घरानों व पूंजीपतियों के लिए. प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनधन खाते खुलवाकर एक-एक ग़रीब व्यक्ति को बैंकों से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जेएमएम कांग्रेस राजद की गोद में खेलती रही किंतु अलग राज्य के सपने व झारखंड में गांव-गांव तक सड़क पुल पुलिया, बिजलीं व विकास के कार्यों को भाजपा ने पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्रत्येक दिन बम ब्लास्ट होता था किंतु मोदी जी ने आतंकियों को उनके घर में घुस कर ख़ात्मा किया. उन्होंने झारखंड में क़ानून व्यवस्था चौपट होजाने की चर्चा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों में क़ानून का डर समाप्त हो गया है. अपराधमुक्त प्रदेश बनाना है। हेमंत सरकार में जिस पुलिस को क़ानून व्यवस्था ठीक करना था वे हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली में व्यस्त हैं. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की लूट मची है। अंचल ब्लॉक और ज़िला के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है. सरकारी पदाधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की तरह पद पर बने रहने के लिए हेमंत सरकार को रिचार्ज करना होता है. उन्होंने कहा कि मेरे शासन काल में 150 भ्रष्ट पदाधिकारियों को पकड़कर जेल भेजा गया था. किंतु हेमंत सरकार भ्रष्ट पदाधिकारियों को बचाने में लगी है. हेमंत सरकार में क़ानून व्यवस्था इतनी लचर है कि पिछले पाँच महीने में 23 व्यापारियों की हत्या हुई है जिनमें से 9 व्यापारियों द्वारा पुलिस को लिखकर जान माल की सुरक्षा की माँग के बावजूद हत्या हो गई. मामले में सीबीआइ जाँच होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए 2024 में केंद्र में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!