रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाजपा की रविवार को आयोजित संकल्प यात्रा में सबसे अधिक भीड़ मंझगांव विधानसभा क्षेत्र में उमड़ी. यहां पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई के नेतृत्व में तैयारी की गई थी. (नीचे भी पढ़ें)
भीड़ देख भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा इस बार मिशन 2024 में निश्चित रूप से लोकसभा और जिले की पांचों विधानसभा सीटों में जीत दर्ज होगी. मंझगांव में भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यहां की जनता के लिए अनाज भेज रहें है और राज्य की हेमंत सरकार अनाज बेच दे रही है. मंझगांव में आयोजित भाजपा की संकल्प यात्रा में जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश पुरी, भाजपा नेता जेबी तुबिद, सरोज सिंह, भूषण पाटपिंगुवा, जगदीश पाटपिंगुवा, संजय पांडेय, प्रताप कटियार, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, शशि भूषण सामड, समेत भाजपाई हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद थी. (नीचे भी पढ़ें)
उधर मंझगांव विधानसभा क्षेत्र में निकली भाजपा की संकल्प यात्रा में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ के लिए कार्यक्रम संयोजक सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने क्षेत्र की आम जनता, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की संकल्प यात्रा में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ यह साबित करता है कि वर्तमान की राज्य सरकार और उनके विधायक सांसद के कार्य से आम जनता नाराज है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है और सरकारी राशि की बंदर बांट में सरकार और उनके विधायक व्यस्त हैं.