रामगोपाल जेना(चाईबासा): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पुलिस केन्द्र चाईबासा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इससे पूर्व अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शिविर में 67 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने 67 यूनिट रक्तदान किया.(नीचे भी पढ़े)
साथ ही पुलिस अधीक्षक,द्वारा भी स्वयं रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया गया. इसके अतिरिक्त चाईबासा पुलिस द्वारा चाईबासा जिला बल के हवलदार बुधवा उरांव केसेवानिवृति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजन करते हुए सेवानिवृत हवलदारको सम्मान के साथ विदाई दी गयी.साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी.