रामगोपाल जेना/ चक्रधरपुर:पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव पुलिस ने बंदगांव-खूंटी सीमा क्षेत्र के जमरा जंगल से एक युवक का शव बरामद किया हैं. युवक की पहचान 22 वर्षीय टिंकुश नायक के रूप में की हैं. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की जमरा जंगल में किसी युवक का शव पड़ा हैं. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव बरामद कर लिया.युवक के सर में जख्म के निशान है. साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया.(नीचे भी पढ़े)
बंदगांव पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान मुरहु थाना के ग्राम हिंदीपीड़ी निवासी टिंकुश नायक के रूप में की गई हैं. घटनास्थल के आस पास पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला हैं. पुलिस काफी देरी तक वहां सबूत खोजने का प्रयास किया. लेकिन कुछ भी नहीं मिल पाया हैं. पुलिस ने संभावना जताया रही हैं कि युवक की हत्या किसी दूसरे जगह किया गया हैं. (नीचे भी पढ़े)
जिसके बाद शव को छुपाने के लिए उसे जमरा जंगल में फेंक दिया गया हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. इधर मृतक युवक के पिता महादेव नायक के फर्द बयान पर बंदगांव थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.