चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के सहायक इंजीनियर आलोक रंजन को कोल्हान के एंटी करप्सन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मनोहरपुर निवासी जूलियस दास द्वारा अपने घर में दोबारा कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया था. कनेक्शन देने के नाम पर करीब 50 हजार रुपये बतौर घूस असिस्टेंट इंजीनियर ने मांग की. लेकिन इस मांग को आवेदक ने पूरा करने के बजाय जमशेदपुर के सोनारी स्थित एसीबी के दफ्तर में शिकायत कर दी. इसके बाद इसका सत्यापन किया गया, जिसमें केस को सही पाया गया और एक एफआइआर दायर किया गया. इसके बाद एसीबी ने दोपहर में बिजली बोर्ड के उपरोक्त अधिकारी को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसको जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.