

चाईबासा : डांगुवापोसी और आसपास गांवों में महाशिवरात्रि धूमधाम से व श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इसके लिए पूजा से पहले ही शिवालयों की साफ़ सफ़ाई और रंग रोवन किया गया था। इस पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध डांगुवापोसी के मानकीसाई में स्थित पुराने शिव मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफ़ी भीड़ देखने को मिली, जिसके लिए स्थानीय समिति ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इस अवसर पर मानकीसाई की स्वयंसेवी महिला ग्रामीणों ने भक्तों को खिचड़ी भोग भी वितरित किया। ज्ञात हो कि यहां मंदिर का कपाट खुलने के समय से ही भक्तों का तांता लगा रहता है और देर रात तक यह सिलसिला ज़ारी रहता है। डांगुवापोसी की रेल कॉलोनी में स्थित शिवालय में भी आज़ भक्तों की भीड़ देखने को मिली। यहां भी स्थानीय लोगों ने इसके लिए पहले से ही तैयारियाँ कर रखी थी। वहीं गौड़ दिघीया में भी भक्तों ने देवों के देव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना की और उनका निर्मल जल से जलाभिषेक किया।
