
चाईबासा : बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदरी थाना अंतर्गत गुलिकेरा में पुलिस का मानवीय रूप देखने को मिला. पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की. गुदरी थनांतर्गत गुलिकेरा के रहने वाला युवक सुशील बूढ़ (20 वर्ष) जंगल में लकड़ी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. लकड़ी तोड़ने के क्रम में वह पेड़ से गिर कर बेहोश हो गया. जब इसकी जानकारी झारखण्ड जगुआर एवं चाईबासा पुलिस एसआईटी के जवानों को मिली, तो वे लोग वहां पहुंचे और खटिया लेटा कर ढोते हुए जंगल से कैंप लाया. उसके बाद उन्होंने उसे इलाज करने के लिए सोनुआ हॉस्पिटल गाड़ी से सुरक्षित पहुंचाया. चाईबासा पुलिस का यह मानवीय चेहरा प्रशंसीय है. ग्रामिणों ने भी पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की.