west singhbhum chaibasa sadar hosiptal- चाईबासा सदर अस्पताल को मॉडलर ओटी और एसएनसीयू की मिली सौगात, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होगी दूर

राशिफल

चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल को मॉडलर ओटी और एसएनसीयू की मिली सौगात. इस दौरान शनिवार को विधायक दीपक बिरुवा के द्वारा सदर अस्पताल में मॉडलर ओटी और आधुनिक उपकरणों से लैस सुसज्जित एसएनसीयू का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में विधायक दीपक बिरुवा ने कहा मॉडलर ओटी और एसएनसीयू अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से लेस है. सदर अस्पताल की यह मॉडलर ओटी और एसएनसीयू जिला और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, इसका समुचित उपयोग किया जाना चाहिए. यह मरीजों के साथ-साथ नवजात शिशुओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. (नीचे भी पढ़ें)

मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर किए जाने की स्थिति का इससे बचाव होगा. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने दीपक बिरुआ से मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में लिफ्ट की बात कही, इस पर विधायक दीपक बिरुवा ने लिफ्ट के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया और कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट का निर्माण जिला मद से कराने का प्रस्ताव भेजेंगे. विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी कमी दूर की जाएगी. विशेषज्ञो के मुताबिक मॉडलर ओटी बैक्टीरिया फ्री होगी. यहां तक कि एयर और फ्लोर भी बैक्टीरिया मुक्त होंगे. यहां तकनीकी लैस से परिपूर्ण उपकरणों के साथ, डॉक्टर के लिए जरुरी सुविधा, एडवांस मशीन है. (नीचे भी पढ़ें)

अस्पताल में 12 बेड की सुविधा है. वहीं एसएनसीयू में न्यू बोर्न बेबी के लिए समुचित व्यवस्था होगी. यहां 10 बेड की सुविधा है. उद्घाटन कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, उपाधीक्षक डॉ ए एन डे, डॉ जगदीश प्रसाद, सर्जन डॉ प्रदीप्तो मांझी, डॉ नागेश्वर मांझी, डॉ भोलानाथ मुर्मू, डॉ सुंदर मोहन सामड, दीपक कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!