
चाईबासा: चक्रधरपुर में शुक्रवार की की देर रात करीब 8.30 बजे भगत सिंह चौक के पास बगलाटाड़ निवासी राजा उर्फ़ मोहम्मद फिरोज को चार लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल राजा को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना का बाद घायल मोहम्मद फिरोज ने स्थानीय थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि मामूली विवाद को लेकर 13 सितंबर को भी रेलवे फाटक के पास चाकुबाजी की घटना हुई थी, जिसमें सौरव नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में शहर में एक दिन के लिए बाजार बंद भी कराया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.