रामगोपाल जेना(चक्रधरपुर): झारखंड बिजली वितरण निगम, रांची के आदेशानुसार चक्रधरपुर बिजली विभाग ने ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए एक रविवार को एक छापामारी दल का गठन किया. जिसमें विभाग के कनींय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अजय हंस, तकनीकी सहायक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बादल प्रकाश, मानव दिवस कर्मी शालोम जोर्ज टोप्पो, प्रदीप विश्वकर्मा, महेश्वर महतो एवं अन्य शामिल थे.(नीचे भी पढ़े)
टीम ने चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर गांव में छापेमारी कर 6 लोगों पर अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया. जिन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 73 हजार 323 रुपए जुर्माना लगाया है. चैनपुर गांव निवासी राहुल गोप को 6230 रुपए, प्रकाश भूषण महतो पर 22103 रुपए, तारिणी सेन मोहंती पर 14385 रुपए, लक्ष्मी नायक पर 6035 रुपए, हरिचरण दास पर 12285 रुपए एवं अजय कुमार दास के ऊपर 12285 रुपए जुर्माना लगाया गया है. सभी 6 पर विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. उपरोक्त अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है.