चक्रधरपुर/रामगोपाल जेना : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां चक्रधरपुर प्रखंड तथा बंदगांव प्रखंड के दिव्यांगजन एवं उनके परिजन प्रखंड कार्यालय पहुंचे. शिविर में कुल 208 दिव्यांगों का जांच किया गया. जिसमें बंदगांव प्रखंड के 21, चक्रधरपुर नगर क्षेत्र के 28 एवं चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र के 159 दिव्यांगों का जांच किया गया. शिविर में दिव्यांगों की जांच के लिए पहले रजिस्ट्रेशन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
जहां काफी संख्या में दिव्यांगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रभारी कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, बंदगांव प्रखंड जन सेवक सदानंद तथा बाल विकास परियोजना के कर्मचारी ने किया. वहीं शिविर में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा, सदर अस्पताल के डॉक्टर गणेश बिरूली, डॉक्टर दीपक कुमार सिंह, डॉ महेश हेंब्रम, डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने दिव्यांगों की जांच की. शिविर में आंख, नाक, गला, पैर, हाथ समेत शरीर के विभिन्न अंगों की जांच की गई. (नीचे भी पढ़ें)
जांच के उपरांत दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. साथ ही उन्हें सामग्री में उपलब्ध कराई जाएगी. शिविर में करीब 12 बजे तक एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे थे. ना ही शिविर में दूर-दराज से आने वाले दिव्यांगों के लिए किसी प्रकारी व्यवस्था की गई थी. बैंच, कुर्सी समेत बैठने और पीने का पानी की भी व्यवस्था नहीं थी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, बंदगांव प्रखंड के नजीर लाल दास, लाल सिंह भूमिज, शेष नारायण लाल, राजेश गुप्ता, प्रदीप भगोरिया, संजय पासवान, कुमार विवेक समेत काफी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन मौजूद रहे.